बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्वक मनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने बुधवार को गांव मलकपुर की चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रियंका गोयल और सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने की। बैठक में प्रशासन ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। एसडीएम प्रियंका गोयल ने मेला कमेटी और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से अनुरोध किया कि वे ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को पूर्व में देनी आवश्यक होगी। वहीं सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम समुदाय आपसी मेल-जोल और सौहार्द के साथ पर्वों को मनाते आए हैं, जो अन्य स्थानों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया। साथ ही महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।