बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय माता जैतुन बेगम और बहन शमा कही लापता हो गई है। मौहल्ला व्यापारीयान निवासी इमरान पुत्र हबीब ने मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि मौहल्ला व्यापारीयान निवासी इमरान पुत्र हबीब ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी माता के नाम ककोड़ देहात में करोड़ों की कीमत की जमीन थी, जिस पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों के नाम बैनामा करा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दस्तावेजों में कुल रकम तक दर्ज नहीं की गई है। इमरान को शक है कि जमीन पर कब्जा जमाने के लिए आरोपितों ने उसकी मां और बहन का अपहरण कर लिया है और वे उनकी हत्या भी कर सकते हैं। इमरान ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग भी इस प्रकरण को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।