बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिलाधिकारी श्रुति तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थिति में तहसील सभागार बुलंदशहर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना। इस दौरान कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष शिकायतों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया।