बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई स्थित मंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला छोटे बच्चें को डोलची से बेरहमी से पीट रही है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और लोग इस क्रूरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह घटना डिबाई मंडी की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा जमीन पर लेटा हुआ है और महिला उस पर डोलची से वार कर रही है। घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।