बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.1 किलोग्राम तांबे का तार, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक टाटा ऐस गाड़ी नंबर यूपी-13सीटी-0538 (घटना में प्रयुक्त), मोटर खोलने व काटने के उपकरण- एक हथोड़ा, एक पाइप रिंच, एक प्लास आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 16/17 की रात में थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान गांव हाजीपुर भटौला – बसेन्दुआ बॉम्बे वाले रोड से चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 3.1 किलोग्राम तांबे का तार, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक टाटा ऐस गाड़ी नंबर यूपी-13सीटी-0538 (घटना में प्रयुक्त), मोटर खोलने व काटने के उपकरण- एक हथोड़ा, एक पाइप रिंच, एक प्लास आदि बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र अनिल कुमार मूलरूप से निवासी गांव आगेपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ है, हाल ही पता- 134 गुलशन बिहार कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर है। वहीं आरोपी देवेंद्र पुत्र रामपाल निवासी मुरारी नगर निकट फायर स्टेशन कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर है तथा विजय पुत्र सुनील निवासी गोकुल विहार कॉलोनी कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।