बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने तैयारी कर ली है। डाकघर समेत समस्त डाकघर के काउंटर से गंगाजल ले सकते हैं। आपको बता दें कि फाल्गुन की महाशिवरात्रि पर्व पर जहां शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे शिवभक्त हैं जो समय के अभाव के कारण गंगाजल नहीं ला पाते। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी कर ली है और 30 रुपए में गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है। डाक अधीक्षक युवराज सिंह ने बताया कि प्रधान डाकघर में गंगाजल के लिए काउंटर शुरू कर दिया है। सभी श्रद्धालु काउंटर से गंगाजल ले सकते हैं।