बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में उत्सव फार्म हाउस में चल रही पार्टी के दौरान हरियाणा की शराब पिलाई जा रही थी। सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही की और हरियाणा मार्क की आठ स्कॉच की बोतले बरामद की। मौके से पार्टी आयोजन कपिल मित्तल और फार्म हाउस के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि खुर्जा के आबकारी निरीक्षक विचित्र कुमार ने बताया कि बुधवार की रात सह निरीक्षक शालिनी, विजय कुमार पांडे और अभिषेक कुमार के साथ वाहनों में शराब की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई कि खुर्जा के सिटी स्टेशन रोड स्थित उत्सव फार्म हाउस में अवैध रूप से हरियाणा की शराब पिलाई जा रही है। आबकारी टीम खुर्जा कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो आबकारी विभाग की टीम को देख फार्म हाउस में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, उत्सव फार्म हाउस में चल रही कॉकटेल पार्टी में करीब 200 से अधिक लोग मौजूद थे। इस दौरान पार्टी में हरियाणा मार्क की ब्लेंडेड स्कॉच की तीन बंद बोतले, दो खुली बोतले और तीन खाली बोतले पाई गई। हरियाणा की शराब पिला रहे दो कर्मचारियों ने माफी मांगी, लेकिन टीम ने पार्टी आयोजक कपिल मित्तल और उत्सव फार्म हाउस के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह से पूछताछ की। पार्टी के लिए एक दिन का लाइसेंस वैध मिला, लेकिन दूसरे प्रदेश की शराब लाने और अन्य लोगों को पिलाने का दोनों के पास कोई जवाब नहीं था जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध रूप से दूसरे प्रदेश की शराब पिलाने के मामले में आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर आयोजक कपिल मित्तल और उत्सव फार्म हाउस के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह के खिलाफ उत्पाद शुल्क आबकारी अधिनियम 63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।