बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के एनएच-34 पर मधुसूदन डेयरी के पास डिवाइडर से एक कार टकराकर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे के दौरान कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को साइड कराकर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित शहीद नगर के रहने वाले 26 वर्षीय आमिर उर्फ सोनी व उसका दोस्त खुर्जा के मोहल्ला सराय मुर्तजा के रहने वाले आरिफ दोनों दिल्ली में टैक्सी चलाते थे। सोमवार को दोनों दिल्ली से घर लौट रहे थे जैसे ही वह खुर्जा में मधुसूदन डेयरी के पास पहुंचे तो उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पलट गई। गनीमत यह रही कि दूसरी तरफ से कोई भी वाहन से टक्कर नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया और आरिफ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनएच-34 पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मौत
RELATED ARTICLES