बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नगला शेखू के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे घुस गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 21 वर्षीय नीतू की मौत हो गई। इसके साथ ही बाइक सवार युवक व उसकी गर्भवती पत्नी और ट्रॉली सवार आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जाम लग गया। राहगीर ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया और लोगों को बचाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि सलेमपुर चित्सोना के रहने वाले ललित ने बताया कि 16 अप्रैल को उसकी शादी है। परिवार से पिता पप्पू, मां यशोदा, छोटी बहन नीतू, बड़ी बहन कोमल और परिवार व पड़ोस की अन्य महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर सोमवार को भात का न्योता देने के लिए जनपद अलीगढ़ गभाना के पास स्थित गांव मनोहरा में रहने वाले मामा के यहां जा रहे थे। इसके साथ ही बाइक पर ललित और उनके दोस्त ललित भी जाने लगे। जैसे ही वह एनएच-34 पर खुर्जा के गांव नगला शेखू के पास पहुंचे तो पीछे चल रही बाइक अचानक कार की टक्कर से ट्रॉली के नीचे आ गई जिस कारण ट्रॉली का पहिया अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलट गई। आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 21 वर्षीय नीतू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार की टक्कर से बाइक ट्रॉली में घुसी, युवती की मौत व आठ लोग घायल
RELATED ARTICLES