बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले में बिना पंजीकरण अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। खुद को नोएडा का मीडियाकर्मी बताने वाले युवक ने कार्यवाहक सीएमओ को व्हाट्सएप कॉल कर स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और धमकी भी दी इसके बाद सीएमओ ने युवक विक्रांत चौधरी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आपको बता दें कि मामला 25 जनवरी का है जब कार्यवाहक सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात नंबर से पांच बार व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्रांत चौधरी बताया और कहा कि वह नोएडा का मीडियाकर्मी है। उसने आरोप लगाया कि जिले में 100 से अधिक प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना पंजीकरण अवैध रूप से चल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। युवक की इन बातों से नाराज कार्यवाहक सीएमओ ने इसे धमकी भरा कॉल मानते हुए पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और नगर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि मामले में युवक विक्रांत चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।