बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने सिपाही व उसके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में बसपा के पूर्व प्रत्याशी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ओम पैलेस निवासी मोइन खान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने मकान का निर्माण कार्य कर रहे हैं। मामला रविवार का है जब ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ईंट उनके घर आ रही थी। तभी बसपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी इमरान ने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया और ट्रैक्टर ट्राली का विरोध किया। इसके बाद जब मोइन खान ने ट्रैक्टर ट्राली को ले जाने के लिए कहा तो हाजी इमरान ने अपने परिवार के अदनान, सलमान अंसारी और एक नाबालिग के साथ मारपीट शुरू कर दी। मोइन खान को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात पिता मोबीन खान भी पहुंचे। मोबीन खान गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात है। मोबिन के साथ-साथ उनके दूसरे बेटे भी आए तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और सभी के साथ मार पिटाई की जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान पुलिस ने हाजी इमरान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।