बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर मेरठ के कर्मचारी व लेक्चरर समेत चार आरोपियों ने 8 लाख रुपए हड़प लिए। मामले में डीआईजी के आदेश पर जहांगीराबाद कोतवाली में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि रिटायर्ड दरोगा ने डीआईजी मेरठ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में रिटायरमेंट के बाद उसने अपने बेटे आमिर खान की सरकारी नौकरी के लिए मेरठ के रहने वाले रिटायर अध्यापक शहाबुद्दीन से बात की थी। शहाबुद्दीन ने फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज मेरठ में तैनात तैय्यब, लेक्चरर तारिक व इकराम से दरोगा को मिलवाया था। उन्होंने छह लाख रुपए में उसके बेटे की नौकरी कॉलेज में बाबू के पद पर लगवाने की बात कही थी। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2016 में तारिक, इकराम, तैय्यब और शहाबुद्दीन ने आपसी मिली भगत कर जहांगीराबाद स्थित उसके घर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने पांच लाख रुपए तैय्यब के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से दो लाख रूपए व एक लाख रुपए नकद लिए। आठ लाख रुपए की धनराशि देने के बाद जब उनसे नौकरी के बारे में पूछा तो आरोपी पहले तो उसे आश्वासन देते रहे। उसके बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर जहांगीराबाद पुलिस ने रिटायर्ड मास्टर शहाबुद्दीन, फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज मेरठ के कर्मचारी तैय्यब, लेक्चरर तारिक व इकराम के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।