बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): भारतीय किसान संघ का अखिल भारतीय अधिवेशन 21 से 23 फरवरी तक गुजरात के पालनपुर में आयोजित किया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी ने जानकारी दी कि अधिवेशन में जिले से भी संघ के पदाधिकारी और किसान भाग लेंगे। आपको बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में किसानों की समस्याओं और कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में किसानों को नए कृषि उपायों, सरकारी योजनाओं और उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों पर भी जानकारी दी जाएगी। जिले से जाने वाले किसान भी अपनी समस्याओं और अनुभवों को मंच पर साझा करेंगे जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए नए सुझाव और दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।