Saturday, March 22, 2025
Google search engine
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरदूध का व्यापार करने का झांसा देकर 13.50 लाख ठगने पर गुलावठी...

दूध का व्यापार करने का झांसा देकर 13.50 लाख ठगने पर गुलावठी निवासी पर हापुड़ में मुकदमा


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी सुहेल से दूध का कारोबार करने का झांसा देकर कुछ लोगों ने उससे 13.50 लाख रुपए हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी सुहेल ने बताया कि मेरठ रोड स्थित एक्सिस बैंक में उसका खाता है। बैंक में लेनदेन के दौरान उसकी मुलाकात सिमरन त्यागी से हुई थी। आरोपी सिमरन त्यागी ने अच्छे लेनदेन की प्रशंसा करते हुए उसके एक मित्र चेतन कसाना निवासी सबली से मुलाकात करने की बात कही। इसके बाद केतन से पीड़ित की मुलाकात हुई। केतन कसाना ने मदर डेयरी में दूध के काम में अच्छा खासा मुनाफा होने का पीड़ित को झांसा दिया।
केतन कसाना ने पीड़ित को सुनील प्रधान निवासी गुलावठी से भी मिलवाया था। आरोपी केतन ने आरोपी सुनील प्रधान को मदर डेयरी के मैनेजर का रिश्तेदार बताया था। आरोली केतन ने 33 लाख रुपए में दूध के कैंटर खरीद कर अच्छी कमाई का भी झांसा दिया था। इसके बाद उन्होंने आरोपी केतन ने सचिन भाटी को गाजियाबाद के एक होटल में 3.50 लाख रुपए दिए। आरोपी ने एजेंट कुलदीप निवासी गांव छतनौरा को भी तीन लाख रुपए नकद दिलवाए थे। सिमरन त्यागी ने भी बुकिंग के नाम पर 86 हजार लिए थे। इसके बाद आरोपी चेतन कसाना को डेढ़ लाख नकद व 7 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनसे एक ब्लैंक चेक भी लिया था। 10 नवंबर को दूध का व्यापार ना होने पर उन्होंने आरोपियों से तगादा किया। उसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे और पीड़ित के सिर पर जान से मारने की नीयत से लोहे की रोड से हमला किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments