बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हापुड़ के पटाखा कारोबारी मेरठ रोड निवासी सौरभ सिंघल ने जनपद बुलंदशहर के थाना चोला में दर्ज एक मुकदमे के प्रकरण में सीज पटाखे छुड़वाने के लिए कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर दिए। मामले में थाना अध्यक्ष से प्राप्त हुई आख्या के आधार पर कारोबारी की असलियत का पता चला जिसके बाद तहरीर के आधार पर व्यापारी के खिलाफ बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि आरोपी ने भूलवश ऐसा होने की बात कही है।
बुलंदशहर कोतवाली में अपर सिविल जज (प्रख)/एसीजेएम न्याय कक्षा-चार के लिपिक रजाखान ने तहरीर दी जिन्होंने बताया कि सौरभ सिंघल ने न्यायालय में थाना चोला में दर्ज एक मुकदमे के प्रकरण में सीज पटाखे छुड़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था इस संबंध में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी कोर्ट में दाखिल किए जिसे सही मानते हुए न्यायालय ने थानाध्यक्ष चोला को अभिलेख की जांच करते हुए रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिया।
तीन जनवरी को सौरभ सिंघल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि थानाध्यक्ष चोला ने माल रिलीज नहीं किया है इसके बाद न्यायालय ने थाना अध्यक्ष से जब आख्या मांगी तो मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि कारोबारी ने फर्जी दस्तावेज न्यायालय में दाखिल किए हैं। ऐसे में लिपिक रजाखान की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।