बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना आहार क्षेत्र के गांव खालिकपुर निवासी सिविल ठेकेदार खेमचंद को गूगल से मिले सीमेंट कंपनी के सेल्स मैनेजर द्वारा आर्डर नोट कर उनके एवज में 3.12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ऑर्डर न पहुंचने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि सिविल ठेकेदार खेमचंद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह सिविल की ठेकेदारी करते हैं उन्होंने अपनी फर्म का ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन भी कराया हुआ है। उनके फार्म का कार्य इस समय झारखंड में चल रहा है उन्होंने वहां कार्य के लिए सीमेंट की जरूरत थी। इसके बाद पीड़ित ने गूगल पर जाकर सीमेंट कंपनी के अधिकारी का नंबर तलाशना शुरू किया जो कि उन्हें आसानी से झारखंड में चल रही उनके साइट पर सीमेंट पहुंचा दे। गूगल पर एक नामी कंपनी सेल्स मैनेजर का नंबर मिला जिसे उन्होंने फोन कर बात की और उन्होंने दो आर्डर नोट कराए जिसमें से एक आर्डर 650 कट्टो का और दूसरा 550 कट्टो का था। ठेकेदार ने 21 फरवरी को अपने एक्सिस बैंक के खाते से उनके दिए गए खाते में दो बार में करीब तीन लाख 12 हजार रुपए जमा करा दिए। इसके बाद ठगों ने ठेकेदार को एक ट्रक का नंबर व ड्राइवर का मोबाइल नंबर दे दिया। जब सीमेंट उनके साइट पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर स्विच ऑफ आया। इसके बाद ठेकेदार को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।