बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की हत्या कर उसका शव जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी में फेंक दिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने थाना जहांगीराबाद में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रविवार को उसके घर व रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। आपको बता दें कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव साखनी निवासी एक व्यक्ति ने बीते दिनों दूसरे शादी कर ली थी और पहली पत्नी से पैदा हुई करीब 12 वर्षीय पुत्री को उसने जम्मू-कश्मीर में रह रही अपनी बहन के पास छोड़ दिया था। आरोप है कि करीब आठ माह पूर्व आरोपी पुत्री को अपनी बहन के पास से जम्मू-कश्मीर में घूमने की बात कहकर लेकर गया था, लेकिन वापस पुत्री को लेकर बहन के घर नहीं गया जिसके बाद उसकी बहन ने आरोपी पिता के खिलाफ पुत्री की हत्या कर शव को झेलम नदी में फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने में हुई दर्ज रिपोर्ट के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। रविवार को जम्मू पुलिस ने बुलंदशहर में जहांगीराबाद कोतवाली में आमद दर्ज कराई और आरोपी की तलाश में छानबीन के लिए साखनी एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी। थाना प्रभारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू पुलिस की एक टीम ने थाने में आमद दर्ज कराई थी, लेकिन उन्होंने मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।