बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में सर्दी से बचाव के लिए बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह भूड़ बुधवार को रैन बसेरे पहुँचे। जहां उन्होंने असहाय लोगों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जाना। ठिठुरन भरी सर्दी में जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए जगह-जगह रैन बसेरे बनाए गए हैं जहां सरकार द्वारा कंबल, रजाई आदि की व्यवस्था की गई है। अलाव जलाए जाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने रैन बसेरे में रह रहे जरूरतमंद लोगों से वार्ता की।