बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर पुलिस ने शातिर किस्म के चोरों के गिरहों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 8,50,000 रुपए नकद, 05 पेटी नल की टोटी, घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप व अवैध असलहा कारतूस बरामद किया है। आपको बता दें कि पीड़ित ने थाना सलेमपुर में तहरीर देते हुए बताया कि वह मैसर्स कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड में एडमिन मैनेजर के पद पर कार्यरत है जो कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाने का कार्य कर रही है। 10 जनवरी को ग्राम जटपुरा में स्थित स्टोर से अज्ञात चोरों ने स्टोर के दीवार को काटकर उसमें से रखा सामान चोरी कर लिया जिसके बाद थाना सलेमपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को 8,50,000 रुपए नकद ( चोरी किए गए सामान को बिक्री करने पर प्राप्त), 05 पेटी नल की टोटी, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन चाकू घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोनू पुत्र लालसिंह निवासी ग्राम खैरपुर, संजीव पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम कैलावन, विकास पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम हुर्थला थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर तथा विवेक पुत्र हरफूल निवासी उपरोक्त है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोनू के खिलाफ पांच मुकदमे, संजीव विकास व विवेक के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।