बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मौसम में आए बदलाव के कारण गेहूं के पौधों की बढ़वार रुक गई है। इसके साथ ही किसानों की मुश्किलें बढ़ रही है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि जिस तरह मौसम में गर्माहट आ रही है। उससे पौधे की बढवार रुक गई है। अगर अब ओस या बारिश नहीं हुई तो गेहूं का दाना पतला होगा और दाना में गिरावट होगी। आपको बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. रेशू सिंह का कहना है कि जनवरी के बाद गेहूं की फसल में बाली आने लगती है व होली के बाद फसल पकने लगती है। लेकिन इस बार 15 जनवरी के बाद से ही तापमान बढ़ने लगा है इससे गेहूं के उत्पादन में कमी आ सकती है और पौधा छोटा होने पर भूसा भी काम होगा। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि अधिक तापमान में गेहूं का दाना पतला व कमजोर रह जाएगा। इसके साथ ही उत्पादन में 15 फ़ीसदी अधिक की गिरावट हो सकती है।