बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा देते हुए मंगलवार को फर्जी छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जो अपने रिश्तेदार छात्र के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर ककोड़ पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा मंगलवार की सुबह की पाली में शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश पत्रों की जांच की गई तो एक किशोर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जिसके बाद आरोपी किशोर को पुलिस को सौंप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक अमित कुमार ने मामले की जानकारी से जिला बाल कल्याण समिति को अवगत कराया। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को भी दी गई और थाना ककोड़ में दोनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। केंद्र व्यवस्थापकों को सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।