बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपियों को दो अवैध असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दिनेश पुत्र विजेंद्र तथा हरपाल उर्फ गुड्डू निवासी गांव मंडावरा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दिनेश के खिलाफ पांच और हरपाल के खिलाफ भी पांच मुकदमे दर्ज हैं।