अनूपशहर/बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई के दो प्रभारी और छह उप निरीक्षक के मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कोतवाली डिबाई में लगातार तैनात रहे दो प्रभारी निरीक्षक और छह उप निरीक्षक को 28 जनवरी को तलब करने के लिए एसएसपी को पत्र प्रेषित किया है। आपको बता दें कि डिबाई कोतवाली क्षेत्र के कस्सावान के रहने वाले जीशान पुत्र अमरुद्दीन व तालिब पुत्र आरिफ कई मामलों में वांछित चल रहे थे। दोनों आरोपितों को पुलिस ने छुरी के साथ गिरफ्तार कर लिया था आरोप है कि पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को छुरी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली से ही जमानत लेकर छोड़ दिया। जबकि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद कोई वीडियो भी नहीं बनाना उचित समझा और कोर्ट में वांछित चल रहे दोनों आरोपियों को प्रस्तुत किए बिना पुलिस ने कोर्ट में चाकू बरामद दिखाया। एसीजेएम विनय कुमार की अदालत ने इन सभी बातों को कोर्ट की अवमानना मानते हुए सीओ डिबाई से इन सभी तथ्यों को नजर अंदाज करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए विधिक बिंदुओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही कोतवाली डिबाई में लगातार तैनात रहे दो प्रभारी निरीक्षक व छह उप निरीक्षक को 28 जनवरी को तलब करने के लिए एसएसपी को पत्र प्रेषित किया है।