बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा में मकान के सामने बाइक खड़ी होने को लेकर गाली-गलौज हुआ। विरोध करने पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीड़ित को पीटा। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मोहल्ला खत्रीवाड़ा के रहने वाले रतन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह 5 जनवरी को अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान नगर के सलेमपुर रोड निवासी अनुज, हीरा कॉलोनी निवासी संजय उर्फ गब्बर सैनी, गांव निजामपुर निवासी भावेश एक अज्ञात व्यक्ति के साथ कार से वहां पहुंचे और उनके मकान के सामने बाइक खड़ी होने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित के साथ लाठी-डंडों से मार पिटाई की। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।