बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंगरावठी में चार लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसके बाद युवकों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की रात करीब दस बजे का बताया जा रहा है। जब गांव चिंगरावठी के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान आपसी विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद गांव के ही व्यक्तियों ने चार लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद चारों युवक थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।