बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में खेत पर काम कर रहे एक परिवार पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि मामला तीन फरवरी की दोपहर करीब तीन बजे का है। पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही मनीष, विकास, सचिन, तेजा, शीला, अंजू, मधु, धर्मावती और गौरव लाठी-डंडे लेकर खेत पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने पीड़ित सुनील, उनकी मां रामवती, बहन राजन गुड्डन और पत्नी संतोष के साथ मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।