बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के अंतर्गत एमआईटी कॉलेज के पास एक बोलेरो कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव अगरई के रहने वाले सतीश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका भाई जितेंद्र अपने दोस्त अजब सिंह के साथ बाइक से चोला जा रहे थे। जैसे ही वह एमआईटी कॉलेज के पास पहुँचे तो सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अजब सिंह की हालत को नाजुक देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।