बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर क्षेत्र के मोहल्ला राधा नगर के रहने वाले पंकज सिंह से दिल्ली निवासी रिश्तेदार ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित द्वारा रकम वापस मांगने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की। इसके साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि पंकज सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार का उनके यहां आना-जाना था। दिसंबर वर्ष 2023 में पीड़ित की नौकरी रेलवे में लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने कहा कि रेलवे की उच्चअधिकारियों से उसके अच्छे संबंध हैं और पीड़ित की नौकरी लगवाने की एवज में 15 लाख रुपए की मांग की। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से कहा कि शुरू में तीन साल तक संविदा पर नौकरी मिलेगी। इसके बाद उसे नियमित कर दिया जाएगा। पीड़ित और उनके परिजन आरोपी के झांसे में आ गए। छह जनवरी 2024 को दो अन्य परिचितों के सामने तीन लाख रुपए कैश और दो लाख रुपए चेक के रूप में दिए। बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ था। इसके बाद से आरोपी रिश्तेदार ने उनके यहां आना-जाना बंद कर दिया और फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। अब आरोपी रिश्तेदार ने रुपए वापस मांगे। तो उसने अभद्रता की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।