बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव केशोपुर सठला में स्थित मोनिका फूड इंडस्ट्रीज के नाम से आटा मिल है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मोनिका फूड इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने मौके से चावल किनकी और आटे के नमूने लेते हुए चावल किनकी को सीज किया। आपको बता दें कि गांव केशोपुर सठला में स्थित मोनिका फूड इंडस्ट्रीज के नाम से आटा मिल है। मिल में ॐ श्री गोपाल के नाम से आटा तैयार किया जाता है। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार की टीम ने मोनिका फूड इंडस्टरीज पर छापा मार कार्रवाही की। इस दौरान टीम ने मौके से 115 कट्टो में भारी करीब 58 क्विंटल चावल किनकी और 130 क्विंटल पैक आटा भी बरामद किया। जानकारी के अनुसार मिल में गेहूं के साथ चावल को भी मिलकर पिसाई की जा रही थी। अधिकारियों ने जांच के दौरान मौके पर चावल पाए जाने पर मंडी अधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद मंडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। मिल संचालक चावल किनकी से संबंधित कोई भी बिल टीम को नहीं दिखाया गया इसके बाद चावल किनकी को सीज किया गया। इसके साथ ही आटा, गेहूं, चावल किनकी का नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।