बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के मैरिज होम में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो बुधवार को तेजी से सोशल वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो ककोड़ क्षेत्र के एक मैरिज होम का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति लड़की के साथ हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि जांच के दौरान वीडियो एक वर्ष पुरानी बताई जा रही है। बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी अनिल कुमार अपनी बेटी के साथ थाना ककोड़ के एक मैरिज होम में साले के बेटे की सगाई में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।