बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): वर्ष 2023 में पशुपालन के लिए बैंक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कराए गए लोन में से आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने बैंक अधिकारी समेत तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। मामले में एसएसपी ने कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि थाना औरंगाबाद के मोहल्ला रामनगर निवासी फैसल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने पशुपालन के लिए बैंक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दस लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था। गंगाहरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसे राष्ट्रीयकृत एक बैंक के लोन अधिकारी व कर्मचारी से मिलवाया। आरोप है कि व्यक्ति, बैंक अधिकारी और कर्मचारी ने उसे लोन करने के लिए सभी दस्तावेज लिए थे। साथ ही कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए। तीनों युवकों ने उसे कुछ विड्रोल फॉर्म भी भरवाया। दो माह बाद पीड़ित को आरोपितों ने बैंक बुलाया और दो लाख रुपए की धनराशि दी। बाकी बची हुई रकम बाद में मिलने की बात कही। जब पीड़ित ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाई तो आठ की की ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने जब बैंक मैनेजर से शिकायत की तो आरोपितों ने उसको रुपए जमाने करने पर आरसी कटवाकर कुर्की करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना पुलिस से मामले में जांच कराई जाएगी।