बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले में 220 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक खुशखबरी हैं। जल्द ही इन स्कूलों में नए डेस्क-बेंच पहुंचने वाले है जिससे बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने से राहत मिलेगी। इसके लिए शासन ने तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी हैं। आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चूकी हैं और चयनित विद्यालयों में जल्द ही डेस्क-बेंच की आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी। इस पहल से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन माहौल मिलेगा।