बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मेरठ रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधी नैथानी के निर्देश पर जनपद बुलंदशहर में गुंडा तत्वों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत गत दो माह में सटीक कार्रवाही की गई हैं।पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर में गुंडा अधिनियम के तहत 95 मुकद्दमें, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 26, शस्त्र अधिनियम के 265, एनडीपीएस अधिनियम के 32, आबकारी अधिनियम के 327 तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस का यह अभियान जारी हैं।