बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी पर्व होली व ईद को देखते हुए जनपद बुलंदशहर के समस्त थानों की पुलिस फोर्स अपने-अपने क्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त कर रही है तथा संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व मनाने की अपील की है और साथ ही चेतावनी दी है कि आगामी त्योहारों की सकुशल संपन्नता में खल्ल डालने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। गुंडा तत्वों को जेल भेजा जाएगा।