बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब पति-पत्नी की लाश देख लोगों में हड़कंप मच गया। महिला की खून से सनी लाश देख लोगों के रोंगते खड़े हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्र के गांव भिंडोर में बुधवार को पति-पत्नी खेतों पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय वेदराम उर्फ वेदन पुत्र टुकीराम निवासी गांव भिंडोर अपनी 42 वर्षीय पत्नी भूरी के साथ बुधवार की दोपहर खेतों पर काम कर रहा था। तभी वेदराम ने धारदार हथियार से ईंख के खेत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और करीब 50 मीटर दूर स्थित आम के बाग में पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों में आपसी विवाद चल रहा था जिससे आहत होकर वेदराम ने इस वारदात को अंजाम दिया और खुद भी आत्महत्या कर ली। जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।