बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के गांव हात्माबाद निवासी एक विवाहिता को अपनी ही मां से बात करने की इच्छा इस कदर भारी पड़ी कि उसके पति ने उसके गले पर कैंची से वार कर दिया जिसके बाद पीड़िता आयशा ने पुलिस में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें कि पीड़िता ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि अप्रैल 2024 में उसका निकाह गांव जुलेपुरा के रहने वाले शाहरुख के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही शाहरुख, उसकी मां नुसिया, जेठ आमिर और सुहैल आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। 25 फरवरी को जब आयशा ने अपनी मां से बात करने के लिए पति से फोन मांगा, तो उसने न केवल फोन देने से मना कर दिया, बल्कि उसकी मां का नंबर भी ब्लैकलिस्ट कर दिया। जब आयशा ने इसका विरोध जताया, तो शाहरुख ने गले पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस को दी। एएसपी ऋजुल ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।