बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में तहसील स्याना के गांव बरौली वासुदेवपुर स्थित फ्लोर मिल इध्या फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को मौके से 176 कट्टे सेलखड़ी के मिले। साथ ही गेहूं व चावल में कीड़े मिले थे। जिनके नमूने लैबोरेट्री भेजे गए थे। आपको बता दें कि बीते 9 जनवरी को तहसील स्याना के गांव बरौली वासुदेवपुर स्थित फ्लोर मिल इध्या फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई की थी। मौके से 176 सेलखड़ी के कट्टे बरामद हुए थे। वहीं गेहूं और चावल में कीड़े निकले थे। खाद्य सुरक्षा विभाग के विनीत कुमार सहायक आयुक्त ने बताया कि इध्या फूड इंडिया फ्लोर मिल से आटे, गेहूं, चावल और लाल तालाब से लिए गए पनीर में नमूने असुरक्षित मिले थे। जांच रिपोर्ट में 6 नमूने असुरक्षित पाए गए। सभी को जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट में पता चला कि सेलखड़ी को आटे में मिलाकर ध्रुव चक्की फ्रेश आटा के नाम से दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में सप्लाई की जा रही थी। संबंधित को नोटिस भेजा जा रहा है।