बुलंदशहर, डेस्क / रियाज़ अहमद (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एलिवेटेड रोड पर एक बाइक सवार को गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार पुल से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। मृतक की पहचान बुलंदशहर जनपद के थाना गुलावठी के मोहल्ला पलवलयान निवासी अब्दुल खामिस के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। गाड़ी सवार की तलाश की जा रही है।
मोहम्मद सादिक पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला पलवलयान गुलावठी ने शनिवार को पिलखुवा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे उसका भाई अब्दुल अपनी बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद काम करने जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा पुल के पिलर नंबर 129 के ऊपर पहुंचा तो हापुड़ की तरफ से आई गाड़ी ने उसके भाई को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार पुल से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।