बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव निठारी में पड़ोसी द्वारा घर के बाहर गंदगी करने व पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसियों ने उनके घर के बाहर कूड़ा डाल दिया था। पीड़ितों द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उनके व उनके बेटे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट में उनके बेटे रोहित के सिर में गंभीर चोटे आई है। इसके साथ ही आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।