बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों को ट्रैक के पास शव दिखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत जीआरपी को मामले की सूचना दी। आपको बता दें कि जीआरपी थाना प्रभारी मोनू सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर एक शव पड़ा है। टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान 38 वर्षीय राजेश पुत्र राम किशोर कुमार निवासी छपरा, बिहार के रूप में हुई है। शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह हादसा ट्रेन से गिरने के कारण हुआ है। हालांकि पूरी घटना की जांच की जा रही है।