बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहाँगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला लोधान की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की रात मौत हो गई। मृतक के पिता ने दामाद पर जहर देकर मारने के आरोप में थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जिला अलीगढ़ के गांव सिकंदरपुर कोटा के रहने वाले रामेश्वर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्री पूनम की शादी जिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला लोधान निवासी वीरेंद्र से छह वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से वीरेंद्र उनकी बेटी से दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी ने होने पर वह पूनम के साथ मारपीट करता आरोप है कि शनिवार को आरोपी ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और देर रात जहर देकर हत्या कर दी। सीओ गिरिजा सिंह त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
दहेज की मांग पूरी न होने पर उतारा मौत के घाट
RELATED ARTICLES