बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में चोरों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने शनिवार की रात एक जूता व्यापारी के शोरूम व एक मकान और तीन अन्य स्थानों को अपना निशाना बनाया। जहां से ताला तोड़कर चोर करीब सात लाख रुपए की नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गए। रविवार की सुबह जाग होने पर चोरी का पता चला जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं बाटा वाली गली निवासी राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि उनकी बाटा वाली गली में ही जूते की दुकान है। मामला शनिवार की रात का है जब चोर दुकान में दाखिल हुए और उन्होंने गरीब के सात लाख रुपए चोरी कर लिए। सात लाख रुपए गल्ले से चोरी कर लिए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चोरों ने मोहल्ला काजी खेल निवासी महिला गीता देवी के बंद मकान के गेट का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए। रविवार को चोरी का पता चला। इसी के साथ चोरों ने बाटा वाली गली में तालेवर ड्राई क्लीन की दुकान को निशाना बनाया और ताले तोड़े। हालांकि चोर चोरी नहीं कर सके।
दुकान व घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
RELATED ARTICLES