बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): खुर्जा जंक्शन पर ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रही, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि खुर्जा जंक्शन पर लिच्छवी एक्सप्रेस का निर्धारित समय शाम 7:25 बजे का था, लेकिन ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद स्टेशन पर यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। रेलवे प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सूचित किया गया, लेकिन इससे उनकी परेशानी कम नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ डाउन में गोमती एक्सप्रेस एक घंटे तो अप में डेढ़ घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची, जिससे यात्री प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करते रहे।