बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात के गांव भाईपुरा में दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चें की मौत से परिवार में कहोरम मच गया था। पीड़ित मां गुलिस्ता ने बताया कि उनका बेटा शहरान 28 जनवरी की शाम को मस्जिद से पढ़ाई करके घर लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।