बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलसुरी में वर्ष 2002 में पुलिस ने रोडवेज बस में लूटपाट के मामले में आरोपी प्रदीप को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया था। मृतक के परिजन एनकाउंटर को हत्या बता रहे थे। मामला 22 वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के पश्चात सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को बाइज्जत बरी कर दिया है। एडीजी/एफटीसी-4 बुलंदशहर कोर्ट ने रिटायर्ड सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया है।