बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बरवाला में मंगलवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खेल रहे करीब आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की। इस दौरान गांव निवासी युवक ने बच्चे को उनके चुगल से छुड़ाया। इसके बाद बदमाश भाग गए। आपको बता दें कि गांव मोहम्मदपुर बरवाला के रहने वाले आमिर ने बताया कि उनका आठ वर्षीय पुत्र इरफान मंगलवार की देर शाम घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था। तभी दो नकाबपोश आए और इरफान को बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे। इसी बीच गांव निवासी मोमिन सामने से आ रहा था। युवक ने बाइक सवारों से इरफान को ले जाने का कारण पूछा जिसके बाद वह बच्चे को वहीं पर छोड़कर भाग गए। मोमिन ने मामले से परिजनों को अवगत कराया।
नकाबपोश बदमाशों ने की बच्चे के अपहरण की कोशिश
RELATED ARTICLES