बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव चंदियाना में बाइक की आवाज को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मामला इतना गर्मा गया कि फायरिंग भी हुई। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर एक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला गुरुवार का बताया जा रहा है जब गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी और इस दौरान फायरिंग भी हुई। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप पहुंच गया जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दो पक्षों में फायरिंग, मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES