बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव सनौटा में पांच सौ रुपए का फटा लेने से दुकानदार ने इनकार कर दिया जिसके बाद युवक बुधवार को अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकानदार पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। दुकानदार ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि गांव सनौटा में राहुल पाल की श्री बांके बिहारी स्वीट्स एवं फास्ट फूड की दुकान है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को उनकी दुकान से एक गांव के रहने वाले युवक ने समोसे, नमकीन व सोडा पानी आदि सामान लिया। इसके बाद युवक दुकानदार को पांच सौ रुपए का फटा हुआ नोट देने लगा। फटे हुए नोट को लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई जिसके बाद युवक सामना वही रखकर चला गया। इसके बाद बुधवार को युवक अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर दुकान पर पहुंचा। इस दौरान एक युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
500 रुपए का फटा नोट न लेने पर दुकानदार पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान
RELATED ARTICLES