बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को एसडीएम सदर ने सोमवार की देर शाम पकड़ा जिसके बाद रास्ते में होमगार्ड के साथ मारपीट पिटाई कर आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। मामले में चोला थाने में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के गांव पचौता में अवैध खनन की शिकायत पर सोमवार देर शाम एसडीम सदर ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान एसडीएम ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। इसके बाद होमगार्ड को ट्रैक्टर पर बैठाकर थाने भेज दिया। एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। रास्ते में ही कुछ आरोपी होमगार्ड के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए जिसके बाद थाना चोला में लेखपाल ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।