बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना छतारी पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक लाख रुपए (वाहन बेचकर धोखाधड़ी के) बरामद हुए है। आपको बता दें कि थाना छतारी पुलिस नाई नंगला बम्बे के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस को एक लाख रुपए (वाहन बेचकर धोखाधड़ी के) बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार आरोपी अमरीश कुमार पुत्र खिच्चुलाल थाना खुर्जा नगर के गांव झमका का रहने वाला है। अभियुक्त के खिलाफ थाना छतारी पर मुअसं- 19/25 धारा 316(2)/318(4)/352/351(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।